Pulse Polio Campaign Chandigarh 2025
क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो / जे के बत्ता न्यू चंडीगढ़
आज 22 Dec 2025 खुड्डा अलीशेर की डिस्पेंसरी के हेल्थ स्टाफ की डॉक्टर सनप्रीत कौर तथा ऐ एन एम पूजा ठाकुर ने बताया कि हमारे हेल्थ स्टाफ – आंगनवाड़ी वर्करस तथा कुछ समाजसेवकों ने मिलकर 5 नंबर बूथ पर 664 और बूथ नंबर 4 पर 125, 0 से 5 साल के बच्चों को 2 बूंद जिंदगी पिलाई।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2025 के तहत देशभर में 21 से 23 दिसंबर तक 0 से 5 साल के सभी बच्चों को 2 बूंद जिंदगी पिलाई जा रही है। डॉक्टर सनप्रीत कौर और ऐ एन एम पूजा ठाकुर ने बताया कि आज जो बच्चे दवा लेने से छूट गए हैं, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखा जाए। इसी उद्देश्य के तहत योग दिवस (21 से 23 दिसंबर 2025) जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर ‘पल्स पोलियो अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और समाजसेवक मिलकर बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे।
इस मौके पर डॉक्टर सनप्रीत कौर गिल के नेतृत्व में ऐ एन एम पूजा ठाकुर, रीना कुमारी, तन्मया मंडल, सूरज कुमार, गुरविंदर कौर, मलेरिया विभाग से प्रिया व संतोष सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कुछ समाजसेवक भी इस अभियान में शामिल रहे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
