Public Expectations from CM Rally
Public Expectations from CM Rally : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो (हरियाणा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 27 Dec 2025 की खरखौदा विकास रैली के लिए सोनीपत के अनाज मंडी में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं जिला प्रशासन ने मंच, पार्किंग, सुरक्षा और चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने तैयारियों का जायजा लिया। जनता को गोहाना जिले से खरखौदा को अलग रखने, पानी निकासी और मेट्रो कनेक्टिविटी जैसी बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है।

रैली को लेकर शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

शनिवार की सुबह पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी विधायक पवन खरखौदा के साथ रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विकास रैली को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
