
PM Modi in Dehradun for Uttarakhand Foundation Day
09 Nov, 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
PM Modi in Dehradun for Uttarakhand Foundation Day(crime awaz india)देहरादून Uttarakhand State Foundation Day आज उत्तराखंड अपना 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। इस मौके पर पूरे प्रदेश में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य समारोह देहरादून के एफआरआई में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
देहरादून आने से पहले पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए राज्यवासियों को बधाई दी।उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं. प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नई रफ्तार भर रही है. प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा था
PM Modi in Dehradun for Uttarakhand Foundation Dayदेवभूमि उत्तराखंड को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 9 नवंबर को राज्य के गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा. दोपहर करीब 12:30 बजे देहरादून के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिक्षा, सिंचाई और खेल सहित कई सेक्टर से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करूंगा. इसके साथ ही एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करने का सुअवसर मिलेगा.http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
पीएम मोदी की शुभकामनाओं पर सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर धन्यवाद जताया
आपका उत्तराखण्ड आगमन हम सभी के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक है. आपके मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखण्ड निरंतर विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर आपका सान्निध्य हम सभी राज्यवासियों के लिए अत्यंत उत्साह और गर्व का क्षण है.
सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान, सुनहरा भविष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव की शुभकामनाएं दी.
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share