PM Modi Assam Bengal Visit 2026
PM Modi Assam Bengal Visit 2026 नई दिल्ली 17 जनवरी,2026 क्राइम आवाज़ इंडिया -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के दौरे पर असम और पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, जहां वे 3250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल में 4 बड़ी रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे कल 18 जनवरी को असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
17 जनवरी को यह रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी पहले आज पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वे मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे PM Modi Assam Bengal Visit 2026 कोलकाता से अन्य राज्यों तक जाने वाली 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी. मालदा में ही एक समारोह में वे 3250 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे

4 रेल परियोजनाओं में बलुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में माल ढुलाई और रखरखाव की सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का अपग्रेडेशन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव की सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है वे हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ भी करेंगे. बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार की आधारशिला भी रखेंगे

असम में यह रहेगा PM का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी को ही गुवाहाटी में शाम करीब 6 बजे सरुसजाई स्टेडियम में पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा द्वोउ 2026 में शिरकत करेंगे यह बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित ऐतिहासिक आयोजन है. इसमें प्रदेश के 23 जिलों के 81 विधानसभा क्षेत्रों से आए 10000 से अधिक बोडो कलाकार एक साथ बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत करेंगे
दौरे के दूसरे दिन कल 18 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी असम के कालियाबोर में 6950 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. इस मौके पर वह गुवाहाटी-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ के बीच चलने वाली 2 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
