Harleen Deol PM Modi Meeting

Harleen Deol PM Modi Meeting
नई दिल्ली, 6 नवंबर, 2025 : ICC PM modi महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup) जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से उनके 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसमें खिलाड़ियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए।
इस मुलाकात के दौरान माहौल काफी खुशनुमा और चुलबुला रहा। इसी बातचीत में खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) ने पीएम मोदी से एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PM ने पकड़ा सिर, कोच बोले- “मेरे बाल सफेद हो गए”
- हरलीन का सवाल: बातचीत के दौरान हरलीन ने पीएम मोदी से कहा, “सर, मुझे आपकी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) पूछना है। आप बहुत ग्लो (glow) करते हो सर!”
- PM का रिएक्शन: यह सवाल सुनते ही कप्तान हरमनप्रीत समेत सभी खिलाड़ी और खुद पीएम मोदी हंसने लगे। प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया।
- PM का जवाब: पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, “मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था।” इस पर खिलाड़ी स्नेह राणा ने तुरंत कहा, “सर, यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है।” पीएम ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा, “यह तो है ही। यह बहुत बड़ी ताकत होती है।”
- कोच की चुटकी: इस हल्के-फुल्के माहौल में, टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने भी चुटकी लेते हुए कहा, “सर, देखा आपने सवाल कैसे आते हैं! अलग-अलग कैरेक्टर्स (characters) हैं। दो साल हो गए इनके हेड कोच रहते, बाल सफेद हो गए मेरे।” इस पर पीएम मोदी फिर से हंसने लगे।
हम सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बदलाव जीतना चाहते थे – मंधाना
i उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि टीम का लक्ष्य सिर्फ कप उठाना नहीं था, बल्कि उन धारणाओं (perceptions) को बदलना था जो महिलाओं के खेल को लेकर समाज में थीं, ताकि अगली पीढ़ी की लड़कियों को प्रेरित किया जा सके
PM ने बेटियों को दिया ‘नया टास्क’
प्रधानमंत्री ने भी इस भावना का समर्थन किया और चैंपियन बेटियों को एक “नया टास्क” (new task) दिया।
- उन्होंने खिलाड़ियों से देशभर में, खासकर लड़कियों के लिए, ‘फिट इंडिया’ (Fit India) के संदेश को आगे बढ़ाने को कहा।
- पीएम ने मोटापे (obesity) की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और टीम से अपने-अपने स्कूलों में जाने और वहां युवा छात्रों को प्रेरित (inspire) करने का आग्रह किया।
(इस मुलाकात के दौरान टीम के साथ BCCI अध्यक्ष मिथुन मनहास भी मौजूद रहे।)
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
Bihar Chunav 2025W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Get smarter responses, upload files and images

whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.inhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share