
Pehowa Toll Plaza Sikh Man Assault
Pehowa Toll Plaza Sikh Man Assault(crime awaz india): 9 दिसंबर, 2025 हरियाणा के पिहोवा स्थित थाना टोल प्लाजा पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब टोल कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में एक सिख व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी। बता दे कि इस हाथापाई के दौरान पीड़ित व्यक्ति की पगड़ी भी उतर गई, जिससे वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क उठा इस घटना के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने और मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। फिलहाल ये मारपीट क्यों की गई है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
7 कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व्यक्ति पिहोवा के गांव गुमथला गढू का रहने वाला है। आरोप है कि करीब 7 टोल प्लाजा कर्मचारियों ने उसे घेरकर पीटा। यह सारी घटना वहां खड़े पुलिस मुलाजिमों के सामने घटी, जिसे लेकर लोगों में भारी रोष है।
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
पगड़ी उतरने और सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट से नाराज होकर लोगों ने टोल पर डेरा डाल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक दोषी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) नहीं की जाती, तब तक उनका यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
