
Patiala Police fake AI video
Patiala Police fake AI video(crime awaz india): 4 दिसंबर, 2025 शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कथित ऑडियो क्लिप को लेकर पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस वायरल ऑडियो को पूरी तरह से फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनरेटेड करार दिया है। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो जनता को गुमराह करने और गलत जानकारी फैलाने की नीयत से बनाया गया है।
कानून-व्यवस्था खराब करने की साजिश
पटियाला पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट किया कि उनके ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया पर एक फेक एआई-जनरेटेड वीडियो (Fake AI-Generated Video) प्रसारित किया जा रहा है। पुलिस ने इसे दुर्भावनापूर्ण इरादे से तैयार किया गया बताया है, जिसका मकसद न केवल जनता को गुमराह करना है बल्कि दुष्प्रचार फैलाकर कानून और व्यवस्था (Law & Order) की स्थिति को बिगाड़ना भी है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह की हरकत करने वाले दोषियों के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पटियाला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के दुष्प्रचार पर विश्वास न करें। साथ ही, पुलिस ने यह भी दोहराया कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
