
Patiala police drug arrests
Patiala police drug arrests(crime awaz india): 30 Nov 2025 पटियाला पुलिस ने नशा विरोधी अभियान में तेजी दिखाते हुए विभिन्न क्षेत्रों से 5 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में ये आरोपी नशा करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान जारी रखने की बात कही है आरोपित ने पुलिस को देखते ही मुंह में प्रतिबंधित दवा की गोली निगल ली थी, जिस वजह से इसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
वहीं जुल्का थाना पुलिस ने बलजीत सिंह निवासी डेरा बुधमोर को डोप टैस्ट पाजीटिव आने पर गिरफ्तार किया है
इस आरोपित को टी प्वाइंट बीबीपुर इलाके से काबू करने के बाद 9 नवंबर को डोप टैस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट उस समय नहीं आई थी
रिपोर्ट न आने की वजह से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन बीते दिन इसे दोबारा नशे की हालत में पाए जाने पर डोप टैस्ट करवाया था, इस डोप टैस्ट की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर दोबारा एफआईआर दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया गया।
पटियाला पुलिस ने पांच नशा करने वाले गिरफ्तार
विभिन्न स्थानों से नशा सामग्री बरामद
दोषी के खिलाफ मामला दर्ज
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
