
Pargat Singh Congress Jammu Kashmir
Pargat Singh Congress Jammu Kashmir(crime awaz india):12 नवंबर, 2025: कांग्रेस (Congress) पार्टी आलाकमान ने पंजाब समेत विभिन्न राज्यों के लिए 9 नए सचिव (secretaries) नियुक्त किए हैं और इसके साथ ही 5 मौजूदा सचिवों का दूसरे क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।
Pargat Singh को जम्मू-कश्मीर की कमान
इस संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत, विधायक (MLA) पद्म श्री परगट सिंह (Pargat Singh) को एक अहम नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) का सचिव-प्रभारी (Secretary-in-Charge) नियुक्त किया गया है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) से क्यों हटाए गए?
परगट सिंह इससे पहले उत्तराखंड (Uttarakhand) में पार्टी के मामलों की देखरेख कर रहे थे। चूंकि ऐसी संभावना है कि पंजाब (Punjab) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में चुनाव एक ही समय (simultaneously) पर हो सकते हैं, इसलिए पार्टी ने उन्हें अब जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी दी है।

परगट सिंह ने किया हाईकमान का ‘धन्यवाद’
इस नई भूमिका के लिए पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए, विधायक परगट सिंह ने कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने और लोगों के हित में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share