
Panjab University students protest 2025
Panjab University students protest 2025(crime awaz india):चंडीगढ़ 12 नवंबर 2025 पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सीनेट (Senate) चुनावों को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए, आज वाइस चांसलर (VC) और प्रदर्शनकारी (protesting) छात्रों के बीच एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद छात्रों ने कहा कि वीसी ने उनकी बातें सुनीं लेकिन उन्होंने ऐलान किया कि जब तक तारीखों का ऐलान नहीं होता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

अनुकूल माहौल में हुई बातचीत
जानकारी के मुताबिक, यह बैठक काफी सही माहौल में हुई और वीसी ने छात्रों की सभी मांगों को ध्यान से सुना। बता दे कि यह बैठक 10 नवंबर के ‘महा-प्रदर्शन’ के बाद तनाव कम करने के एक प्रयास के रूप में की गई है।
तारीख नहीं मिली फिर भी प्रदर्शन जारी
गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को केंद्र सरकार (Central Government) ने सीनेट और सिंडिकेट (Syndicate) को भंग करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। छात्रों और राजनीतिक दलों के भारी विरोध के बाद केंद्र ने वह नोटिफिकेशन वापस ले लिया था।
लेकिन, छात्रों का कहना है कि वे केंद्र के ‘U-Turn’ पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रहे हैं और अब वे सभी 91 सीटों पर चुनाव की तारीख (date) के तत्काल ऐलान की मांग कर रहे हैं। PU बचाओ मोर्चा के सदस्यों ने बैठक के बाद साफ किया कि वीसी से बातचीत के बावजूद उनका संघर्ष जारी रहेगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://instagram.com/crimeawazindia?igsh=MWxrdHR2dXl1ODZ6bg=
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share