
Panipat Operation Track Down arrests
14 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Panipat Operation Track Down arrests(crime awaz india):पानीपत पुलिस ने ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत फायरिंग मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीव और मिंटू के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
संजीव ने बताया कि फायरिंग मकान के कब्जे को लेकर हुए विवाद के कारण की गई थी, और उसी दौरान चोरी भी की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पानीपत। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत पानीपत पुलिस को एक और सफलता मिली है। सीआइए-वन ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान विकास नगर निवासी संजीव और करनाल के गांव एबला एबली निवासी मिंटू के रूप में हुई। पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में अपने साथी नवदीप, संदीप और सन्नी उर्फ डब्लू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
संजीव ने खुलासा किया कि उसने चार महीने पहले कालोनी के सुमित से मकान खरीदा था, जिसका कब्जा न मिलने पर रंजिशन उसने 13 अक्टूबर की रात साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। आरोपितों ने घर का दरवाजा तोड़कर गोली चलाई और तीन लाख रुपये, सोने की चेन व चांदी की पाजेब चोरी कर ली।
इस मामले में थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में विकास नगर निवासी राजवंती की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इससे पहले पुलिस ने मुठभेड के बाद तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपितों से तीन देसी पिस्तौल व छह जिंदा राउंड बरामद किए थे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को भी फ़ॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
