
Panchkula Woman Jewellery Fraud
Panchkula Woman Jewellery Fraud(crime awaz india): 30 Nov 2025 पंचकूला में एक महिला पीटीएम से लौट रही थी, तभी तीन बदमाशों ने उसे बातों में उलझा लिया। उन्होंने महिला से कहा कि वे उसकी परेशानी दूर कर सकते हैं। बातों में फंसाकर उन्होंने महिला के कानों के टाप्स और हाथ की अंगूठी उतरवा ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पंचकूला में तीन बदमाशों ने एक बार फिर से महिला को बातों में उलझाकर उसके गहने उतरवा लिए। महिला बेटे के स्कूल में पीटीएम से लौट रही थी। महिला की शिकायत पर सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पंचकूला के सेक्टर-19 निवासी महिला सरस्वती ने बताया कि उसका बेटा व बेटी पंचकूला सेक्टर-20 के संस्कृतिक स्कूल पढ़ते हैं। 29 नवंबर को वह बच्चों के स्कूल में पीटीएम के लिए गई थी
वहां से घर के लिए निकली तो वहां मौजूद तीन युवकों ने उसे बातों में लगा लिया। उसे कहने लगे कि परेशान लग रही हो परेशानी दूर कर देते हैं। वे बातों में लगाकर उसे साइड में ले गए। जहां पर कानों के टाप्स हाथ में पहनी चांदी की अंगूठी उतरवा कर रख दिए
तीनों बदमाशों ने उससे एक पत्ता दिया और उसे दूर फेंक कर आने को बोला। जब वह पत्ता फेंक कर लौटी तो वहां से तीनों युवक उसके जेवर लेकर वहां से जा चुके थे।सेक्टर -20 थाना के एएसआइ कुलदीप ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उन्होंने धारा 316(2),318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित के अनुसार बताई गई जगह के आसपास वाले एरिया में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
