
Panchkula Constitution Day Program
Panchkula Constitution Day Program(crime awaz india): पंचकूला, 26 नवंबर: सैक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय में आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 26 नवंबर 1949 को ही भारत के संविधान को अंगीकार किया गया था, इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
कार्यक्रम में उपायुक्त सतपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका “हम, भारत के लोग” की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान दिवस के महत्व और इसकी आज के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उपायुक्त ने भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित सभी शब्दों और मूल्यों जैसे समानता, स्वतंत्रता, न्याय तथा बंधुत्व का क्रमवार व्याख्यान करते हुए बताया कि हमारा संविधान केवल कानूनों का दस्तावेज नहीं, बल्कि एक ऐसा मार्गदर्शक है जो राष्ट्र को एकता और शक्ति प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि नागरिक होने के नाते जहाँ हम अपने अधिकारों का सम्मान करें, वहीं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी पूरी निष्ठा से करें।
उपायुक्त ने सभी से आह्वान किया कि संविधान में निहित आदर्शों को अपनाते हुए एक बेहतर समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
