
Pakistan Afghanistan Airstrike Civilian Deaths
Pakistan Afghanistan Airstrike Civilian Deaths(crime awaz india): 25 नवंबर, 2025: सोमवार देर रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खोस्त, कुनार और पक्तिका प्रांतों में तीव्र हवाई हमले किए, जिनमें भारी तबाही की खबर है। खोस्त में एक घर पर गिराए गए बम ने सबसे भीषण नुकसान पहुंचाया, जहां 9 बच्चों और एक महिला समेत कुल 10 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान (Taliban) ने इसे इस्तांबुल में हुए सीजफायर (Ceasefire) करार का उल्लंघन बताया है, जबकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
नींद में डूबे लोगों पर आधी रात का घातक हमला
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तानी विमानों ने रात करीब 12 बजे खोस्त प्रांत के मुगलगई इलाके में एक रिहायशी मकान को निशाना बनाया। इस दर्दनाक हमले में 5 लड़के, 4 लड़कियां और एक महिला मारी गईं। इसके अलावा, कुनार और पक्तिका प्रांतों में हुए हमलों और छापेमारी में चार अन्य नागरिक घायल हो गए हैं।
क्या यह पेशावर हमले का जवाब है?
पाकिस्तान ने यह एयरस्ट्राइक ऐसे वक्त में की है जब देश खुद गंभीर आतंकी खतरों से गुजर रहा है। ठीक इसी शाम पेशावर स्थित फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 3 कमांडो सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर चादर ओढ़कर गेट तक पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। माना जा रहा है कि पड़ोसी देश में हुई इसी घटना के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार यह कार्रवाई की है।
TTP-डूरंड लाइन टकराव ने हालात बिगाड़े
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव (Tension) की मुख्य वजह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और डूरंड लाइन (Durand Line) है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान सरकार टीटीपी को पनाह दे रही है और उन्हें पाकिस्तान में हमले करने दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान सरकार टीटीपी को आतंकवादी नहीं बल्कि अपना वैचारिक साथी (Ideological Ally) मानती है, इसलिए उन पर सख्ती नहीं कर रही। वहीं, ब्रिटिश काल में खींची गई डूरंड लाइन को दोनों तरफ के पठान स्वीकार नहीं करते, जिससे सीमा विवाद लगातार गहराता जा रहा है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
