इस शहर में भीषण आग लगने से 170 इमारतें जलकर राख तस्वीरें सामने आईं

Manu Thakur
2 Min Read

Oita Japan fire 2025

Oita Japan fire 2025(crime awaz india): टोक्यो, 19 नवंबर, 2025 जापान के ओइता शहर में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। सागानोसेकी इलाके में करीब 5:40 बजे शुरू हुई आग इतनी तेजी से फैली कि 170 से ज्यादा इमारतें कुछ ही समय में जलकर राख हो गईं। यह घटना टोक्यो से लगभग 770 किलोमीटर दूर हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई
आग इतनी फैल गयी थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और रात भर की मशक्कत के बाद भी इसे पूरी तरह नहीं बुझाया जा सका। हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री ताकाइची (Sanae Takaichi) ने मदद के लिए सैन्य हेलीकॉप्टर भेजे।

जंगल तक फैली लपटें, 175 लोग बेघर

स्थानीय मीडिया के अनुसार आग की लपटें रिहायशी इलाकों से निकलकर पास के पहाड़ी जंगलों तक फैल गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं। आग से बचने के लिए लगभग 175 लोगों ने इमरजेंसी शेल्टर में शरण ली है।

एक व्यक्ति लापता

राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

सेना ने संभाला मोर्चा

जापान (Japan) की प्रधानमंत्री ताकाइची (Sanae Takaichi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि ओइता (Oita) प्रांत के राज्यपाल के अनुरोध पर आग पर काबू पाने के लिए सैन्य अग्निशमन हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं। प्रशासन पूरी ताकत से हालात को सामान्य करने में जुटा है।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://facebook.com/crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *