
NH-44 Karnal Accident 3 December 2025
NH-44 Karnal Accident 3 December 2025(crime awaz india): 03 Dec 2025 राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर घरौंडा के पास बुधवार सुबह दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक का कंट्रोल फिसल गया और वह डिवाइडर फांदकर दूसरी लेन में चला गया। अनियंत्रित ट्रक करनाल की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस, कार और बाइक से टकराया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक वाहन टकराने के बाद ग्रिल तोड़ते हुए सर्विस लेन तक पहुँच गया। ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है।
सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुँची। हादसा बुधवार सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ। घायल चार लोगों में से दो को घरौंडा और दो को करनाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में बाइक सवार कोहंड निवासी संजीव और घरौंडा निवासी विशाल शामिल हैं। कार सवार अलीगढ़ निवासी दो अन्य युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। संजीव और विशाल क्रीड़ा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर थे
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
