500 करोड़ वाले बयान पर नवजोत कौर सिद्धू का यू-टर्न

Manu Thakur
4 Min Read

Navjot Kaur Sidhu clarification

Navjot Kaur Sidhu clarification(crime awaz india): 8 दिसंबर, 2025 : पंजाब की राजनीति में ‘मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये’ वाले बयान पर मचे घमासान के बीच पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Dr. Navjot Kaur Sidhu) ने अब यू-टर्न ले लिया है। सियासी बवाल बढ़ता देख उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं यह देखकर हैरान हूं कि हमारे सीधे-साधे बयान को कैसे गलत मोड़ दिया गया। मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा।

नवजोत कौर ने आगे कहा, ‘जब मुझसे पूछा गया कि नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा बन सकते हैं, तो मैंने कहा था कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के बदले देने के लिए कोई पैसा नहीं है। ध्यान से सुनें।

विवाद पहुंचा हाईकमान तक, BJP ने किया कड़ा प्रहार

1. मामले पर भड़की कांग्रेस: पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने इस मामले की शिकायत हाईकमान से की है। उन्होंने कहा कि सिद्धू पर क्या कार्रवाई करनी है, यह हाईकमान का अधिकार क्षेत्र (Jurisdiction) है और उन्होंने अपनी बात ऊपर पहुंचा दी है।

2.BJP का निशाना: दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उछाल दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। चाहे सरकार में विकास की बात हो या संगठन में सीटों का बंटवारा, कांग्रेस में सब कुछ भ्रष्टाचार पर आधारित है।

बयान की सच्चाई

Navjot Kaur Sidhu clarification नवजोत कौर 2 दिन पहले चंडीगढ़ में गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिलीं थी। इसके बाद बाहर नवजोत ने मीडिया से कहा- कांग्रेस सिद्धू को CM फेस बनाएगी, तभी वह एक्टिव होंगे। वह कांग्रेस से अटैच हैं। प्रियंका के साथ अटैच हैं। फिर भी उन्हें यह लग नहीं रहा कि सिद्धू को प्रमोट होने देंगे, क्योंकि पांच-पांच CM पहले से बने हुए हैं और वह कांग्रेस को हराने में लगे हुए हैं।

ऊपर वालों को शायद समझ आ जाए तो बात दूसरी है। उनसे सवाल किया गया कि आपने पैसे देने की बात कही है, क्या आपसे किसी पार्टी ने पैसे की मांग की है? इस पर उन्होंने कहा- नहीं, हमसे किसी ने नहीं की। मगर CM वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *