गुरदासपुर : इंग्लैंड में पति द्वारा हत्या की गई युवती का शव गुरदासपुर उसके घर पहुंच गया है। गौरतलब है मामला गुरदासपुर के गांव योगी चीमा का है, जहां 19 वर्षीय महक शर्मा जोकि आईलेट्स पास कर पिछले साल साहिल शर्मा से शादी करके इंग्लैंडथी। गत 29 अक्तूबर 2023 को उसके पति द्वारा चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई
Murder of wife by husband in England 2023

महक शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से होते हुए गुरदासपुर के जोगी चीमा गांव पहुंचा। जैसे ही शव की खबर गांव में पहुंची तो परिवार सहित पूरा गांव जुट गया और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी को मृत देख फूट-फूट कर रोने वाली मां की हालत देखी नहीं जा रही थी। पूरे गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ रही है। वहां मृतक महक के परिवार ने अंतिम संस्कार किया। परिवार की मांग है कि उनकी बेटी की हत्या के जिम्मेदार उसके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस बीच मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल था।
इस मौके पर जानकारी देते हुए मृतक महक शर्मा की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने आईलेट्स की थी और उसकी शादी जून 2022 को हुई थी और वह नवंबर में अपने पति साहिल के साथ इंग्लैंड चली गई थी। 29 अक्टूबर 2023 को उसके पति ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों का आरोप है कि उनका दामाद उनकी बेटी को परेशान करता था और आखिरकार उसकी हत्या कर दी। आरोपी को इंग्लैंड पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

Read more News about Murder of wife by husband in England