
Morni accident Panchkula
Morni accident Panchkula(crime awaz india)Hemant Mittal :02 Dec 2025 पंचकूला के मोरनी में दर्दनाक हादसा हुआ है। शादी समारोह में आए युवक की मौत हो गई युवक रात करीब डेढ़ बजे लापता हो गया और मंगलवार सुबह उसकी लाश गहरी खाई में मिली हरियाणा के डबवाली से शादी समारोह में पंचकूला पहुंचे युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कुकी मिड्डा पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्रीन मार्केट डबवाली अपने दोस्त के साथ रामगढ़ स्थित एक शादी समारोह में आया हुआ था।
वहीं से दोनों दोस्त अपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट कार में मोरनी पहुंचे और एक गेस्ट हाउस में रुके।सोमवार-मंगलवार की आधी रात लगभग 1:30 बजे के बीच कुकी मिड्डा बाहर निकला और सड़क किनारे पेशाब करने गया लेकिन अचानक वह ढलान पर फिसल कर नीचे लुढ़क गया। उसके साथ मौजूद दोस्त जसवीर सिंह ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।
सुबह लगभग 5 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मोरनी पुलिस चौकी से एएसआई जगदीश चंद्र, एएसआई सत्यवीर सिंह, होमगार्ड जवान रणवीर सिंह और राजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद मृतक का शव जंगल के बीच सड़क से करीब 250 फीट नीचे मिला। मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
