
Mohali Zirakpur shooting at JJ Crown hotel
Mohali Zirakpur shooting at JJ Crown hotel(crime awaz india)Hemant Mittal09 Nov 2025 मोहाली के जीरकपुर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाइक पर आए दो युवकों ने गोलियां चलाई और घटनास्थल से भाग निकले। यह घटना होटल जेजे क्राउन के नीचे कार बाजार में हुई।रविवार दोपहर 12 बजे के करीब बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की और फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुन वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है।

आरोपियों ने तीन से चार राउंड फायर किए हैं। कार बाजार में खड़ी गाड़ियों पर गोली चलाकर आरोपी भाग गए। दो कारों पर गोलियां लगी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस घटनास्थल का जायजा ले रही है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि होटल एमएम क्राउन वाले के साथ आरोपियों की रंजिश चल रही है। दरअसल जब होटल का कारिंदा नीचे उतरा तो उस पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। गोलियां वहां खड़ी एसयूवी 700 और स्विफ्ट कार पर लगी हैं। पुलिस अब होटल मालिक से रंगदारी के एंगल पर जांच कर रही है। गोली चलाने वाला यमुनानगर का नामी बदमाश बताया जा रहा, जिसकी होटल में काम करने वाले से पुरानी रंजिश थी।
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share