
Mohali Police Arrests PO Accused
Mohali Police Arrests PO Accused(crime awaz india): 26 नवंबर, 2025: मोहाली पुलिस ने NDPS एक्ट के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। एसएसपी हरमनदीप सिंह हांस के निर्देश पर स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की।
यह केस साल 2019 का है, जिसमें आरोपी शुरुआत से ही फरार था।
गिरफ्तार हरमनदीप सिंह, जो खरड़ तहसील के सोहाली गांव का निवासी है, 2019 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसके खिलाफ 18 सितंबर 2019 को थाना फेस-1 मोहाली में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21-61-85 के तहत केस दर्ज हुआ था, जिसमें उससे 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। कोर्ट में पेश न होने पर वह भगोड़ा (PO) घोषित कर दिया गया था।
PO स्टाफ ने किया गिरफ्तार
एसएसपी के आदेश पर एसपी (जांच) सौरव जिंदल और डीएसपी (स्पेशल क्राइम) नवीनपाल सिंह लहल की निगरानी में बनी विशेष पीओ टीम ने थाना फेस-1 पुलिस के साथ मिलकर 24 नवंबर को आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने साफ कहा कि फरार अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
