MGNREGA Scheme Changes
बिशम्बर बिटटू गुरदासपुर
MGNREGA Scheme Changes : क्राइम आवाज़ इंडिया केंद्र सरकार 08 Jan 2026 की ओर से मनरेगा में किए गए बदलाव के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा दाना मंडी गुरदासपुर में राज्य स्तरीय मनरेगा बचाओ संग्राम रैली का आयोजित किया गया है जिसमें कांग्रस के पंजाब प्रभारी भूपेश बगेल, पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा,अरूणा चौधरी ,सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा,विरोधी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग शामिल हुए और भाजपा को मजदूर विरोधी बताया
जानकारी देते हुए कांग्रस के पंजाब प्रभारी भूपेश बगेल और MGNREGA Scheme Changes पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कि केंद्र सरकार ने बड़ी चालाकी के साथ मनरेगा स्कीम में अपनी ओर से दिए जाते पैसों की 90 फीसदी को कम करके 60 फीसदी कर दिया है। जिससे राज्य सरकारों को दस फीसदी की जगह अब 40 फीसदी हिस्सा देना पड़ेगा।
पंजाब सरकार पहले ही 4.05 लाख करोड़ के कर्ज में दबी हुई है। जिस कारण पंजाब यह राशि भरने में नाकाम रहेगी। जिससे मनरेगा स्कीम पूर्ण रुप में बंद हो जाएगी और किसी भी गरीब मजदूर को रोजगार नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीब की थाली से रोटी छीछने की केंद्र सरकार ने पूरी तैयारीकर ली है। जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा संघर्ष शुरु किया गया है।

उन्होंने समूह लोगों को इसका विरोध करने के लिए जागरूक किया वहीं पंजाब सरकार पर शब्दी हमला करते हुए अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा जेल में बंद गैंगस्टरों का खात्मा जेल में ही होना चाहिए गैंगस्टो के परिवार को भी जेल के अंदर देना चाहिए तभी गैंगस्टरों खात्मा होगा वहीं दिल्ली से आम आदमी पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि यह काफी मंद भागा बयान है
भूपेश बगेल (कांग्रस के पंजाब प्रभारी)
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष )
Download Link _
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
