
Mexico Plane Crash Today
Mexico Plane Crash Today(crime awaz india): मेक्सिको सिटी, 16, Dec 2025 मेक्सिको के मध्य हिस्से में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दे कि सैन माटेओ एटेंको इलाके में एक छोटा प्राइवेट विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब पायलट – विमान को एक फुटबॉल मैदान पर उतारने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस दौरान वह पास की एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग की लोहे की छत से जा टकराया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक, यह विमान मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित मशहूर शहर अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था। मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि फ्लाइट में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर शामिल थे। अब तक मलबे से 7 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी लोगों की तलाश के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

फुटबॉल मैदान बना हादसे का गवाह
Mexico Plane Crash Today शुरुआती जांच में सामने आया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके चलते पायलट ने उसे खाली दिख रहे फुटबॉल मैदान पर उतारने की कोशिश की। लेकिन विमान सही जगह लैंड नहीं हो पाया और पास की इमारत से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा विमान आग का गोला बन गया। सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने बताया कि आग के खतरे को देखते हुए आसपास के करीब 130 लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
हादसे की जांच शुरू
दमकल विभाग और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। फिलहाल, अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इमरजेंसी लैंडिंग की नौबत क्यों आई। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा किसी तकनीकी खामी, खराब मौसम या मानवीय भूल का नतीजा था। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी चल रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
