उत्तर प्रदेश युवक ने MBA छात्रा को खाना खिलाया फिर गोली मारकर खुद भी जान दे दी

Manu Thakur
7 Min Read

MBA student shot in Jhansi

10 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )

MBA student shot in Jhansi(crime awaz india)झाँसी में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई एक युवक ने एमबीए की छात्रा को गोली मार दी और इसके बाद खुद को उड़ा लिया युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छात्रा को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट से करीब सौ मीटर दूर रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे सनसनीखेज घटनाक्रम में एक युवक ने एमबीए की छात्रा को तमंचे से गोली मारने के बाद खुद को भी उड़ा लिया।

गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर स्थिति में दोनों को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि युवती की हालत नाजुक है। उसे आईसीयू में रखा गया। देर रात हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने अस्पताल पहुंचकर परिजन से बात की।

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के तालाबपुरा मोहल्ला निवासी कृतिका चौबे (22) एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक तालाबपुरा निवासी मनीष साहू (25) रविवार दोपहर कृतिका से मिलने झांसी आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। कुछ वर्षों से उनके बीच अनबन चल रही थी कृतिका ने मनीष से बात करनी बंद कर दी थी।

रविवार को आखिरी मुलाकात के बहाने मनीष ने कृतिका को बुलाया था। काफी गिड़गिड़ाहट करने पर कृतिका मिलने को राजी हुई। दोपहर करीब बारह बजे मनीष हॉस्टल से कृतिका को अपने साथ ले गया। दोनों ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। दोपहर करीब दो बजे दोनों लौटकर विश्वविद्यालय गेट के पास पहुंचे। बातचीत करने के दौरान मनीष ने अचानक बैग से तमंचा निकालकर पहले कृतिका को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद जब कृतिका गिर गई तो मनीष ने अपनी कनपटी पर तमंचा सटाकर खुद को भी गोली मार ली। उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल के पास से ही घटना में इस्तेमाल हुआ तमंचा बरामद कर लिया

कृतिका की रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली को निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा

कृतिका को मनीष ने सामने से एक गोली मारी। वह गोली उसके सीने के दाएं हिस्से की चीरते हुए पीठ के रास्ते बाहर निकल गई। हालांकि उसका एक हिस्सा रीढ़ की हड्डी में अभी तक फंसा हुआ है। नाजुक हाल में कृतिका आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि स्पाइनल में गोली का एक टुकड़ा फंसा होने से कृतिका के शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं कर रहा है। आगे इलाज के लिए देर रात परिजन उसे लेकर भोपाल रवाना हो गए।

सीने में जिस राज को मैंने संभाला वह अब मेरी ही रहे गई

कृतिका की फेसबुक प्रोफाइल से घटना के करीब दो घंटे पहले 44 सेकंड की एक रील अपलोड हुई। इस रोल में कृतिका के साथ मनीष नजर आ रहा है। तमाम वीडियो मिक्स करके यह रील बनाई गई। सीने में जिस राज को दी जगाह आंखों से मेरी वह बह ही गया गाने के साथ इस रील के कैप्शन में लिखा गया कि आज ही के दिन इस रिश्ते को सात साल हुए। इसके साथ ही लिखा था कि अगर सच्चा प्यार करो तो निभाओ। धोखा मत दो। इस रील के अपलोड होने के साथ ही तुरंत फेसबुक प्रोफाइल में दोनों की एक साथ की तस्वीर भी लगा दी गई।

उधर, रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तमाम लोगों ने इसे इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर अपने-अपने कमेंट के साथ शेषर किया। कृतिका को प्रोफाइल पर भी तमाम लोगों ने कमेंट किए पुलिस की छानबीन में यह साफ नहीं हुआ कि कृतिका की आईडी से यह रील अपलोड किसने की। पुलिस को मालूम चला कि दोपहर करीब 12 बजे दोनों साथ में हवाना नामक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहां दोनों काफी देर तक बैठे रहे। इसके बाद वहां से वह लोग विश्वविद्यालय के पास पहुंचे थे।

सड़क पर दूर तक फैला खून दे रहा युवक के सनकपन की गवाही

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास स्थित स्ट्रीट फूड की दुकानों में रविवार दोपहर सामान्य दिनों की तरह खासी भीड़ थी। हॉस्टल में रहने वाले छात्र एवं छात्राएं भी मौजूद थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे दोनों गेट नंबर एक के पास फुटपाथ पर टहल रहे थे।

अचानक युवक ने नीचे झुककर बैग से कुछ निकाला। उसके अगले क्षण युवती जमीन पर गिर पड़ी। उसके महज 30 सेकंड के भीतर युवक ने अपनी कनपटी से सटाकर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर एक बारगी लोग कुछ समझ नहीं सके। युवक के जमीन पर गिरते ही सबसे पहले विश्वविद्यालय गेट के सामने दूसरी पटरी पर मौजूद लोगों ने मार दिया I

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *