Mansa Police recovers lost phones

Mansa Police recovers lost phones : क्राइम आवाज़ इंडिया (जीवन सिंह क्रांति )12 जनवरी 2026- मानसा पुलिस की ओर से गुम हुए 60 मोबाइल मालिकों को सौंप दिए गए हैं। एसएसपी मानसा ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक जिले में 640 मोबाइल मालिकों को वापस किए जा चुके हैं।
वीओ: मोबाइल गुम होने पर CEIR पोर्टल पर दी गई शिकायत के बाद मानसा पुलिस द्वारा पोर्टल के जरिए गुम हुए 60 मोबाइल मालिकों को लौटाए गए हैं। मानसा के एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि CEIR पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 60 मोबाइल ढूंढ कर मालिकों को सौंप दिए हैं।

उन्होंने बताया कि 2023 से शुरू हुए इस पोर्टल पर अब तक मानसा पुलिस 640 मोबाइल ढूंढ कर मालिकों को वापस कर चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाता है, तो बिल और अन्य दस्तावेज के साथ शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जब कोई गुम मोबाइल इस्तेमाल करता है, तो पुलिस टीम उसे रिकवर कर लेती है। ऐसे ही गुम हुए मोबाइल अब पुलिस द्वारा ढूंढ कर लोगों को सौंपे गए हैं।
ph no : 9780009847

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
