
Mann Hits Out at Akali Dal
Mann Hits Out at Akali Dal(crime awaz india): 20 नवंबर, 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि ये लोग हमेशा वोटों के लिए धर्म का सहारा लेते हैं और किसी भी मुश्किल या आलोचना के समय धर्म को अपने बचाव के औजार के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
गलतियों को छिपाने के लिए धर्म को आगे कर देते
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा ये लोग अपनी गलतियों को छिपाने के लिए धर्म को आगे कर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वह आने वाले सत्र में आकर इनके सारे कच्चे-चिट्ठे खोलेंगे। उन्होंने साफ किया कि अब धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
