
Mandi Police Anti Narcotics Task Force
Mandi Police Anti Narcotics Task Force(crime awaz india): मंडी, 14 दिसंबर 2025 मंडी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तहत नैशनल हाईवे पर जड़ोल में नाकाबंदी के दौरान एक वॉल्वो बस से 1.057 किलोग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम जड़ोल क्षेत्र में नियमित जांच पर थी। इसी दौरान एक वॉल्वो बस को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेते समय पुलिस को बस के अंदर से चरस की यह खेप मिली। हालांकि, बस में मौजूद किसी भी यात्री ने इस चरस पर अपना दावा नहीं किया और न ही मौके पर किसी आरोपी की पहचान हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि पुलिस की मुस्तैदी देख तस्कर ने चरस को लावारिस छोड़ दिया होगा।
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर सुंदरनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चरस किसकी थी, इसे कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस की टीमें तस्कर की पहचान के लिए हर पहलू से गहनता से छानबीन कर रही हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
