Ludhiana accident
Ludhiana accident : क्राइम आवाज़ इंडिया लुधियाना 12 जनवरी, 2026-लुधियाना में रविवार देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ। मोगा रोड पर स्थित परदेसी ढाबा के पास तेज रफ्तार थार और स्विफ्ट डिजायर आमने-सामने टकरा गए।
हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ। परिवार छोटी बहन को लोहड़ी मनाकर लौट रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन इसके बावजूद उनकी जान नहीं बच पाई जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत सिंह रविवार देर रात मोगा से लुधियाना की ओर जा रहा था।

जैसे ही उसकी थार मोगा रोड पर परदेसी ढाबे के पास पहुंची, वाहन अचानक बेकाबू हो गया और सामने से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर से जा टकराया। उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है। शवों को सिविल अस्पताल जगराओं में रखवाया गया है। इनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया सोमवार को पूरी की जाएगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
