
LPG Explosion Sparks Fire in Delhi
नई दिल्ली, 8 नवंबर, 2025 :LPG Explosion Sparks Fire in Delhi(crimr awaz india)Hemant Mittal दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार (7 नवंबर) की देर रात भीषण आग लग गई। यह आग रिठाला मेट्रो स्टेशन (Rithala Metro Station) के पास स्थित झोपड़ियों में लगी। आब इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जानकारी मुताबक इस घटना में एक बच्चा भी घायल हुआ है।
सिलेंडर ब्लास्ट: LPG फटने से इलाके में मचा आतंक
आग लगने की सूचना रात करीब 10:56 बजे मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आग लगने के बाद झोपड़ियों में रखे कई LPG सिलेंडर (LPG cylinders) एक-एक करके फटने लगे।(LPG Explosion Sparks Fire in Delhi) इन धमाकों से आग और भी भड़क गई और निवासियों में दहशत फैल गई।

मची अफरातफरी, लोग भागे
इलाके से धुएं का घना गुबार (thick smoke) उठता देखा गया। स्थानीय लोग अपनी जान बचाने और अपना जरूरी सामान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।
आग पर काबू पाया गया
दमकलकर्मियों (firefighters) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी (cordon off) कर दी है और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share