
Lawrence Bishnoi Viral Audio Chandigarh(crime awaz india): 06 Dec 2025 चंडीगढ़ में इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के वक्त शूटर पैरी की गाड़ी में ही थे। लॉरेंस बिश्नोई ने पैरी से फोन पर बात की और उसे धमकी भी दी। यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है। लॉरेंस गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
इंदरप्रीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में नया राजफाश हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के वक्त शूटर पैरी की गाड़ी में ही सवार थे। एक शूटर ने उसकी लारेंस बिश्नोई से तीन मिनट तक बात करवाई और उसकी रिकर्डिंग भी की जा रही थी।
गुजरात की साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस
Lawrence Bishnoi Viral Audio Chandigarh दोनों के बीच यह कथित बातचीत अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इस बातचीत में लॉरेंस ने पैरी का हालचाल पूछा और उसकी शादी के बारे में भी बात की। बड़ी बात यह है कि लॉरेंस इस समय अहमदाबाद, गुजरात की साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी में रखा गया है, लेकिन इसके बावजूद वह फोन पर किसी से बात कर रहा है और हत्या की साजिश भी रच रहा है।
पैरी को दी थी धमकी
Lawrence Bishnoi Viral Audio Chandigarh वहीं चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेन ने इस आडियो की जांच शुरू कर दी है। बातचीत के दौरान लारेंस ने पैरी को धमकी भरे लहजे में कहा कि “अब रहा तो मैं ही रहूंगा, मुझे एक बार बताना था, तुम सब ने बहुत कर ली अपोजीशन, बात बिगड़ गई है और अब काम चलेगा। तुझसे एक बार बात करनी जरूरी थी।” इसके कुछ देर बाद ही पैरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
