
Kurukshetra Home Robbery
Kurukshetra home robbery(crime awaz india) Hemant Mittal:इस्माइलाबाद 06 Nov 2025
गांव मलिकपुर में एक घर से सोने के जेवरात और लगभग 40 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घर के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मालिक दिलबाग सिंह ने शिकायत में बताया कि वह दर्जी का काम करता है। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को उन्होंने अपने घर की चौखट पर डिमक की दवा लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने मकान को ताला लगाकर अपनी माता के घर में रात बिताई। सुबह जब उन्होंने अपने घर का ताला खोला, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था।चेक करने पर पाया गया कि घर में रखे जेवरात और नकद गायब हैं। चोरी में एक सोने की चूड़ी, दो सोने के कांटे, छह सोने की मुंदरियां और करीब 40 हजार रुपये शामिल हैं।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच अधिकारी एसआई जसवीर सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और शीघ्र ही आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
Bihar Chunav 2025W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Get smarter responses, upload files and images

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share