
Kurukshetra dog bite cases 2025
13 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Kurukshetra dog bite cases 2025(crime awaz india):कुरुक्षेत्र न्यूज़ शहर और गांव दोनों जगहों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। हालात ये हैं कि जिला अस्पताल में रोजाना 20 से 25 तक कुत्ते के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं जिलेभर के अस्पतालों में प्रतिदिन 50 से ज्यादा लोग इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
लोगों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने अब कुत्तों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। प्रशासन की ओर से इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अब तक 100 से अधिक कुत्तों को पकड़कर मिर्जापुर गांव में बने आश्रय स्थल में भेजा जा चुका है।

नगर निकाय अधिकारियों का कहना है कि जिले में करीब 15 हजार और शहर के इलाकों में लगभग 3 हजार आवारा कुत्ते होने का अनुमान है। ऐसे में यह संख्या चिंताजनक है, क्योंकि हर दिन नए हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। नगर परिषद ने दावा किया है कि जल्द ही जिले को आवारा कुत्तों के आतंक से राहत दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share