
Kedarnath 125 crore power infrastructure project
09 Nov 2025(क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो
Kedarnath 125 crore power infrastructure project(crime awaz india)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही केदारनाथ धाम को 125 करोड़ रुपये की ऊर्जा संयंत्र पुनर्स्थापना परियोजना की सौगात देंगे। इस परियोजना के शुरू होने से केदारनाथ का बिजली ढांचा और अधिक आधुनिक सुरक्षित और मजबूत बनेगा। इसमें आरएमयू तकनीक का उपयोग किया जाएगा जिससे बिजली आपूर्ति बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी यहां तक कि आपदा के समय भी। इस योजना से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि पर्यटन सीजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। यह परियोजना केदारनाथ को आध्यात्म और आधुनिकता का संगम बनाते हुए विकास की नई रोशनी से जगमगा देगी।

परियोजना के तहत केदारनाथ का बिजली ढांचा पूरी तरह से आधुनिक और सुरक्षित रूप में विकसित किया जाएगा
मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ धाम में लगातार चल रहे निर्माण कार्यों के कारण बिजली संयंत्र और आपूर्ति तंत्र पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है कई बार आपूर्ति बाधित होने व तकनीकी समस्याएं आने लगी थीं इसी को देखते हुए अब पूरे तंत्र को नया स्वरूप दिया जाएगा। पीएम मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अंतर्गत 33,000 वोल्ट लाइन का निर्माण, 33/11 केवी सब-स्टेशन एक कांपैक्ट सब-स्टेशन और अंडरग्राउंड लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस परियोजना में अत्याधुनिक आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) तकनीक का उपयोग किया जाएगा जिससे बिजली आपूर्ति में निरंतरता और स्थायित्व दोनों बढ़ेंगे।
नोट: पंजाब की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और DailyHunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share