
Kashmir encounter news
08 Nov 2025 ( क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो )
Kashmir encounter news( crime awaz india)कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। खुफिया इनपुट मिलते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि का पता लगाकर इलाके की घेराबंदी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।

डिजिटल डेस्क श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को सुरक्षा एजेंसियों को घुसपैठ की कोशिश से जुड़ा इनपुट मिला था जिसके बाद सेना और पुलिस ने केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क जवानों ने इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत घेराबंदी कर ली। आतंकियों का पता चलते ही सुरक्षाबलों ने पोजिशन लेकर जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share