
Karnal dengue cases 2025
Karnal dengue cases 2025(crime awaz india): 21 Nov 2025 करनाल सर्दी बढ़ने के बावजूद डेंगू के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। वीरवार को तीन नए मरीज मिले हैं जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है। वहीं, नवंबर के 20 दिनों में 44 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं जबकि अक्तूबर में 91, सितंबर में 42 और अगस्त में 17 मरीज मिले थे। विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में गिरावट के बावजूद मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर पर्याप्त सफाई न होने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं घरों में लार्वा अब भी पनप रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की 166 शहरी और ग्रामीण टीमों ने वीरवार को 5688 घरों में लार्वा की जांच की जिसमें 29 घरों में लार्वा मिला और 26 मकान मालिकों को नोटिस थमाया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब तक 13,90,235 घरों में लार्वा की जांच कर चुकी है जिसमें से अब तक 10,690 घरों में लार्वा मिला। वहीं, लार्वा मिलने पर अब तक 4,612 मकान मालिकों को नोटिस थमाया जा चुका है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लक्षण मिलने पर वीरवार को 125 लोगों की अलाइजा जांच की। वहीं, अब तक विभाग 15,659 लोगों की अलाइजा जांच कर चुका है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
