
Kapil Sharma Cafe Attack Main Accused Held
Kapil Sharma Cafe Attack Main Accused Held(crime awaz india): 28 नवंबर, 2025 दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी दर्ज करते हुए कनाडा (Canada) में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ‘कैप्स कैफे’ (KAP’s Cafe) पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बंधु मान सिंह सेखों (Bandhu Man Singh Sekhon) के रूप में हुई है जो कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) गैंग का अहम हैंडलर माना जा रहा है।

पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर दिल्ली में छिपे इस बदमाश को दबोचा है, जिसने विदेश में बैठे गैंगस्टरों के साथ मिलकर इस हमले की पूरी साजिश रची थी और शूटर्स से लेकर लॉजिस्टिक सपोर्ट तक की व्यवस्था संभाली थी। कहा जा रहा है कि ये गैंगस्टर फायरिंग करने के बाद भारत या गया था।
चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक ‘मेड इन चाइना’ (Made in China) पीएक्स-3 हाई-एंड पिस्टल (PX-3 High-End Pistol) और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच का कहना है कि सेखों लंबे समय से भारत और कनाडा के गैंगस्टरों के बीच एक अहम कड़ी (लिंक) के तौर पर काम कर रहा था। वह गोलीबारी, उगाही (Extortion) और धमकी जैसे कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है।
3 बार हो चुका है कैफे पर हमला
गौरतलब है कि कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर अब तक तीन बार फायरिंग हो चुकी है। ये घटनाएं जुलाई, अगस्त और अक्टूबर महीने में हुईं।
- पहली बार (10 जुलाई) हमलावरों ने 9 राउंड फायरिंग की थी जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी (Harjit Singh Ladi) ने ली थी।
- दूसरी बार (7 अगस्त) कैफे की खिड़कियों पर छह गोलियों के निशान मिले थे।
- तीसरी बार (18 अक्टूबर) इस हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नेपाली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी।
फंडिंग और नेटवर्क की होगी जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सेखों की गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय गैंगों (International Gangs) के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी है। अब पुलिस गोल्डी ढिल्लों गैंग के अन्य सदस्यों, फंडिंग चैनल्स (Funding Channels) और हथियारों की सप्लाई नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस सिंडिकेट की कमर तोड़ी जा सके।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें। W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
