kangra sucide case Today news
kangra sucide case Today news (crime awaz india) कांगड़ा, 05 नवंबर 2025 :
नगरोटा बगवां थाना के बड़ोह चौकी के अंतर्गत 24 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस जानकारी अनुसार सोमवार शाम को युवक ने चाय बनाई फिर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। कुछ देर के बाद उसके पिता जब उसके कमरे में गए तो उसे कमरे में लटका हुआ पाया गया।

kangra sucide case Today news
इस पर वह जोर से चिल्लाए जिस पर मृतक की मां व परिजन कमरे में आ गए। शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भारतीय सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच चल रही है। (SBP)


whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
facebook.com/crimeawaz.inhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें। W/A चैनल को फॉलो करें, Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।