भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस में बम अलर्ट, फर्रुखाबाद में ट्रेन रोककर जांच

Muskaan gill
3 Min Read

Kalindi Express Bomb Threat

Kalindi Express Bomb Threat : क्राइम आवाज़ इंडिया -फर्रुखाबाद 18 जनवरी, 2026 भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में रविवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। सूचना के चलते ट्रेन को करीब 2 घंटे 29 मिनट तक प्लेटफार्म पर रोके रखा गया। सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे कानपुर की ओर रवाना किया गया।

सूचना देने वाला यात्री मानसिक रूप से परेशान पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कालिंदी एक्सप्रेस रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे, लगभग छह घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। ट्रेन खड़ी ही थी कि Kalindi Express Bomb Threat इसी दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर नगला विनायक निवासी एक यात्री श्यामू उर्फ सुमोद कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन कार्यालय में सूचना दी कि ट्रेन में बम रखा है और धमाका हो सकता है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई।

Kalindi Express Bomb Threat-

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के सभी कोचों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर आए। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

आरपीएफ थाने में यात्री श्यामू से पूछताछ करती पुलिस व आरपीएफ।

करीब दोपहर 12.55 बजे ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। आरपीएफ ने सूचना देने वाले यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। आरपीएफ थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने दिल्ली के सोनी बिहार में रहने वाली उसकी बहन से बात की, जिन्होंने बताया कि श्यामू मानसिक रूप से परेशान है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *