
Kaithal New maternity hospital
08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )
Kaithal New maternity hospital(crime awaz india)Hemant Mittalकैथल। शहर के पुराने नागरिक अस्पताल में 100 बेड का नया जच्चा-बच्चा अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपये का बजट पहले ही मंजूर हो चुका है। नए अस्पताल का भवन पुराने वेयरहाउस की बिल्डिंग को गिराने के बाद बनाया जाएगा। इसमें टीबी मरीजों के लिए अलग यूनिट भी बनाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पुराना अस्पताल 15 एकड़ में फैला है, जबकि जच्चा-बच्चा अस्पताल के लिए दो एकड़ जमीन निर्धारित की गई है। यहां नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जांच और डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी।इसके बनने से शहर वासियों को घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी। वर्ष 2011 से पहले नागरिक अस्पताल यहां था, लेकिन सेक्टर-18 में नया भवन बनने के बाद इसे शिफ्ट कर दिया गया। अब वहां 200 बेड का अस्पताल चल रहा है।

पुराने अस्पताल में शहरी स्वास्थ्य केंद्र, वेयर हाउस, डिलीवरी हट व सिविल सर्जन कार्यालय सहित टीबी की यूनिट बनी है।Kaithal New maternity hospital(crime awaz india) यहां नवजात बच्चों व डिलीवरी के लिए सुविधा न होने के कारण लोगों को नया अस्पताल में जाना पड़ता है, जो दूर है। सरकार ने अब शहर में ही 100 बेड का नया अस्पताल बनाने के लिए 20 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. विकास धवन ने बताया कि पुराने अस्पताल में जच्चा-बच्चा अस्पताल बनेगा। इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। यहां 100 बेड का जच्चा-बच्चा अस्पताल बनने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। लगभग 3 से 4 माह के अंदर ही इस अस्पताल का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। संवाद
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
http://facebook.com/crimeawaz.in
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share