
Junior Hockey World Cup 2025 India
Junior Hockey World Cup 2025 India(crime awaz india)लखनऊ, 12 नवंबर 2025 जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी का लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हॉकी में राज्य के योगदान को याद करते हुए इसे अविस्मरणीय करार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमेशा से हॉकी की दुनिया में अपना अमूल्य योगदान दिया है और यहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आए हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हॉकी के जादूगर के रूप में विख्यात मेजर ध्यानचंद को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म उत्तर प्रदेश की धरती में हुआ था और उन्होंने अपने खेल कौशल से पूरे देश का नाम रोशन किया। योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद की तरह समर्पण और मेहनत के साथ खेल को आगे बढ़ाना चाहिए।

तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में जूनियर बालक हॉकी विश्वकप-2025 के मुकाबले 28 नवंबर से दस दिसंबर तक होंगे। इसमें मेजबान भारत के साथ चीन, बेल्जियम जापान, स्पेन, न्यूजीलैंड चिली, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 24 टीम हिस्सा ले रही हैं। मेजबान भारत ने 2001 व 2016 में यह खिताब जीता था। भारत इस बार घरेलू मैदान पर तीसरी बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगा। अमेरिका की टीम 2024 में चैंपियन थी। एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में पहली बार 24 टीमें भाग ले रही हैं।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://instagram.com/crimeawazindia?igsh=MWxrdHR2dXl1ODZ6bg=
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share