Jammu Kashmir bus fare hike
क्राइम आवाज़ इंडिया
25 दिसंबर 2025 नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से जम्मू-कश्मीर में यात्री वाहनों का सफर महंगा हो जाएगा। प्रदेश सरकार ने यात्री किराये में 18 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। इसके चलते यात्रियों को अंतर-जिला मार्गों पर 11 से 72 रुपये तक अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।
जम्मू शहर में तीन किलोमीटर की दूरी के लिए अब यात्रियों को 9 रुपये तक अधिक किराया चुकाना होगा। यह फैसला ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक वेल्फेयर एसोसिएशन और वित्तीय विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2021 में यात्री किराये में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। करीब पांच साल बाद एक बार फिर किराये में 18 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। नई दरों के तहत जम्मू से कटड़ा तक बस किराया लगभग 11 रुपये, कठुआ तक 23 रुपये और श्रीनगर तक सफर करने पर यात्रियों को करीब 72 रुपये अधिक देने होंगे।

18% वृद्धि के बाद यह हो सकता है किराया
रूट वर्तमान इतना बढ़ सकता है किराया
जम्मू- कटड़ा 63 12 रुपये
जम्मू- उधमपुर 83 15 रुपये
जम्मू-श्रीनगर 397 72 रुपये
जम्मू-किश्तवाड़ 301 54 रुपये
जम्मू-बसोहली 237 43 रुपये
जम्मू- पुंछ 356 64 रुपये
जम्मू-कठुआ 128 23 रुपये
जम्मू- बनिहाल 232 42 रुपये
जम्मू-भद्रवाह 260 47 रुपये
जम्मू-बिलावर 188 47 रुपये
जम्मू में हर तीन किलोमीटर पर किराये में दो रुपये की बढ़ोतरी
Jammu Kashmir bus fare hike किश्तवाड़ तक 54 रुपये तक बढ़ सकते हैं। अब परिवहन विभाग अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) यात्री किराये की दरें जारी करेगा। इसमें अंतर जिला रूटों की 2×2 बसें, जिले के अंदर के रूटों पर चलने वाली मेटाडोर, टैक्सी मैक्सी कैब, प्रीमियम सेगमेंट में टूरिस्ट टैक्सी मैक्सी कैब इनोवा, ऑटो फैसला लिया था। इससे पहले ही परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर मांगों को 15 दिनों में मानने का फैसला लिया था।

Jammu Kashmir bus fare hike 18 फीसदी किराये में बढ़ोतरी का असर मेटाडोर में सफर करने वालों पर भी पड़ेगा। अब तीन किलोमीटर तक के लिए यात्रियों को सात की बजाय नौ रुपये तक किराया देना होगा। पांच किमी तक अभी 12 रुपये किराया है। 18 फीसदी के हिसाब से इसमें यह किराया बढ़कर 14.16 रुपये तक होगा। यानी की दो रुपये की वृद्धि होगी।
इसी तरह 10 किमी तक वर्तमान में 15 रुपये किराया है ये बढ़कर 18 रुपये तक होगा। 15 किमी तक 17 रुपये हैं अब बढ़कर 20 रुपये तक हो सकता है। 20 किमी तक 23.60 रुपये तक हो सकता है। इस तरह 20 किमी से ज्यादा के सफर में स्टेज कैरियर पैसेंजर बसों सामान्य यात्री बस के लिए हर अतिरिक्त किमी पर किराया लिया जाएगा। यह किराया रूट के हिसाब से अलग-अलग दरों पर लागू होगा। तीन किमी रूट की बात करें तो गोल मार्केट गांधीनगर से बिक्रम चौक तक आने के लिए यात्री को सात रुपये की बजाय नौ रुपये किराया दोना पड़ेगा। बढ़ी हुई दरें ऑटो पर भी लागू होंगी।
मंगलवार को ट्रांसपोर्टर व सरकार के बीच दो घंटे चली बैठक में परिवहन विभाग के साथ-साथ वित्तीय विभाग के सचिव शामिल थे। दासपोर्टर बोले कि 40 फीसदी तक वृद्धि की मांग थी। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन करण सिंह वजीर ने कहा कि 40 फीसदी तक वृद्धि की मांग थी। सरकार ने 18 फीसदी पर सहमति दी। हमारा परिचालन खर्च बढ़ा है।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
