जहरीली हवा से विदेशी मेहमान परेशान डीसी को भेजी गई शिकायत

Manu Thakur
4 Min Read
Jalandhar Guru Nanak Dev Festival Pollution

Jalandhar Guru Nanak Dev Festival Pollution

जालंधर 08 Nov 2025 (क्राइम आवाज़ इंडिया )

Jalandhar Guru Nanak Dev Festival Pollution(crime awaz india)गांव उदोवाल, महितपुर स्थित दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी में 9 से 19 नवंबर तक चल रहे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होने के लिए 40 देशों से श्रद्धालु जालंधर पहुंचे हैं। लेकिन प्रदूषण के कारण सभी श्रद्धालु परेशान हैं।जालंधर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और इसका असर अब विदेशी मेहमानों पर भी दिखने लगा है। ऑस्ट्रेलिया, इटली और अमेरिका से आए श्रद्धालुओं ने डीसी और सीएमओ जालंधर को ईमेल भेजकर शिकायत की है

यहां की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। ये सभी मेहमान गांव उदोवाल, महितपुर स्थित दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी में 9 से 19 नवंबर तक चलने वाले श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी जिला प्रशासन को लिखित शिकायत भेजी गई है।(Jalandhar Guru Nanak Dev Festival Pollution) समिति ने कहा कि 40 देशों से श्रद्धालु इस धार्मिक समागम में भाग लेने आ रहे हैं, और प्रदूषण की वजह से माहौल दूषित हो गया है। प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि तुरंत उपाय किए जाएं ताकि विदेशी मेहमानों को राहत मिल सके।

जालंधर की हवा प्रदूषित श्रेणी में पहुंची

गुरुवार को जब शिकायत दर्ज हुई थी तब जालंधर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 277 था, जो शुक्रवार को बढ़कर 305 तक पहुंच गया यानी बहुत खराब श्रेणी में। इस पर एडीसी (अर्बन डेवलपमेंट) जसबीर सिंह और एसडीएम शाहकोट लाल विश्वास ने कहा कि प्रशासन पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है लेकिन प्रदूषण की वजह केवल पराली ही नहीं है बल्कि पटाखे और औद्योगिक धुआं भी इसके लिए जिम्मेदार हैं।

दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी विश्वभर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रचार के लिए प्रसिद्ध है। इसकी शाखाएं ब्रिटेन कनाडा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया इटली और पनामा जैसे देशों में हैं। यहां सिखों के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालु भी रिसर्च और दर्शन के लिए आते हैं। यही वजह है कि इस धार्मिक स्थल के आसपास बढ़ता प्रदूषण अब अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है। कनाडा से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि हम दो दिन पहले यहां पहुंचे हैं लेकिन आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है जिसके लिए उन्हें स्थानीय डॉक्टर से दवा लेनी पड़ी।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *