कोर्ट परिसर में जोरदार विस्फोट: 12 लोगों की मौत, 6 किलोमीटर दूर तक सुनी गई आवाज

Islamabad District Court attack

Manu Thakur
2 Min Read

Islamabad District Court attack

Islamabad District Court attack(crime awaz india)11 नवंबर, 2025 : पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) आज (मंगलवार) को एक शक्तिशाली धमाके से दहल उठी। यह विस्फोट शहर के G-11 इलाके में स्थित जिला एवं सत्र अदालत (District and Sessions Court) में हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 12 मौतों की पुष्टि की है।

धमाका इतना जोरदार कि 6 किलोमीटर दूर तक गूंजा

यह धमाका इतना जोरदार था कि, (स्थानीय मीडिया) DawnNewsTV के मुताबिक, इसकी आवाज 6 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, विस्फोट के बाद एक सुरक्षा बैरियर के पीछे एक वाहन के जले हुए मलबे से आग की लपटें और धुएं का घना गुबार उठता दिखा है।

धमाके के बाद जांच शुरू, पूरे इलाके को किया सील

धमाके के तुरंत बाद, बचाव और जांच टीमों के मौके पर पहुंचने के साथ ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने अभी तक इस विस्फोट की प्रकृति या इस हमले के पीछे के संभावित संदिग्धों के बारे में कोई विवरण  जारी नहीं किया है। धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग ख़बरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
W/A चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter, Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://crimeawaz.in

http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09

http://facebook.com/crimeawaz.in

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *