Indore Mahu accident
Indore Mahu accident : क्राइम आवाज़ इंडिया इंदौर10 जनवरी, 2026-इंदौर के महू में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां 7 वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए।

यह हादसा शनिवार सुबह मानपुर भेरू घाट पर हुआ, जिसके चलते मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद हो गया है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट सेक्शन में जहां हादसा हुआ, वहां करीब दो किलोमीटर तक की ढलान है। ढलान से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजर रहा था, जो अनकंट्रोल हो गया और आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। आयशर को टक्कर लगी तो वह आगे कार से भिड़ गया। फिर एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
