चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान: दर्द भरी दास्तानें सामने

Manu Thakur
4 Min Read

IndiGo flight cancellation

IndiGo flight cancellation(crime awaz india): 6 दिसंबर 2025 को इंडिगो एयरलाइन में चल रहे परिचालन संकट का असर चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर भी दिखाई दिया। तकनीकी समस्याओं और स्टाफ की कमी के कारण कई फ्लाइट्स घंटों लेट हुईं, जबकि कुछ को अचानक कैंसिल कर दिया गया। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इस अव्यवस्था के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ नेशनल गेम्स के लिए जाने वाले खिलाड़ी फंसे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ अंतिम संस्कार में आई एक महिला अपने घर लौटने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।

अंतिम विदाई में आई थीं, अब खुद पर गिरी मुसीबत

इस संकट की सबसे दर्दनाक तस्वीर श्रुति नामक महिला की है, जो कोलकाता (Kolkata) से चंडीगढ़ अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 8:15 बजे उनकी वापसी की फ्लाइट थी, जिसे उन्होंने यहां आते वक्त ही बुक कराया था। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है।

श्रुति ने रोते हुए बताया कि उनके पति घर पर गिरकर घायल हो गए हैं और वहां उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ट्रेन में जगह नहीं है और फ्लाइट से जो सफर ढाई घंटे का था, अब उसमें 2-3 दिन लग सकते हैं।

मजबूरी में जब उन्होंने टैक्सी की बात की, तो चालक कोलकाता जाने के लिए 65,000 रुपये मांग रहे हैं, जो देना उनके बस की बात नहीं है। वह समझ नहीं पा रही हैं कि इस स्थिति में क्या करें।

फ्लाइट विलंब और रद्दीकरण से सफर हुआ मुश्किल

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंसी एक अन्य यात्री परमजीत कौर ने बताया कि उनकी दोपहर 12:45 बजे की फ्लाइट को रीशेड्यूल करके 3:30 बजे कर दिया गया। उन्हें किसी जरूरी काम से मुंबई (Mumbai) जाना था। इसी तरह, विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) जाने के लिए तैयार रोलर स्केटिंग टीम (Roller Skating Team) भी एयरपोर्ट पर फंसी हुई है, जिससे उनके खेल पर असर पड़ने का डर है।

खाने और रहने की तकलीफ में फंसे लोग

यात्रियों ने एयरलाइन की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दी गई। पूरी रात फंसे रहने के बावजूद एयरलाइन की तरफ से न तो खाने-पीने का इंतजाम किया गया और न ही रहने की कोई व्यवस्था दी गई।

शुक्रवार को रद्द हुई थीं 19 फ्लाइट्स

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी दोनों एयरपोर्ट्स पर अफरातफरी का माहौल था। चंडीगढ़ में 15 और अमृतसर में 4 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं, जबकि कई उड़ानें 1 से 5 घंटे तक की देरी से लैंड और टेकऑफ हुई थीं। आज भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *