
Indigo Crisis 6 December 2025
Indigo Crisis 6 December 2025(crime awaz india): 6 दिसंबर, 2025 देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) का परिचालन संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है और यात्रियों की मुसीबतें बदस्तूर जारी हैं। पिछले 5 दिनों के भीतर इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे देश का हवाई यातायात बुरी तरह चरमरा गया है। हालात इतने गंभीर हैं कि शनिवार (Saturday) सुबह 6 बजे तक ही अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) पर 19 और तिरुवनंतपुरम में 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इस महासंकट के चलते बीते चार दिनों में 3 लाख से ज्यादा यात्री सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, जो एयरपोर्ट्स पर भटकने को मजबूर हैं।
शुक्रवार को एयर ट्रैफिक बिगड़ा 1000 फ्लाइट्स रोकनी पड़ीं
आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार का दिन इंडिगो के लिए ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित हुआ, जब दिन भर में लगभग 1000 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इससे पहले 4 दिसंबर को भी 550 से ज्यादा फ्लाइट्स ने उड़ान नहीं भरी थी। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी है और देश के कई हवाई अड्डों पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
सरकार का बड़ा फैसला ढील के साथ जांच शुरू
हालात बेकाबू होते देख सरकार को अपने रुख में नरमी लानी पड़ी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने तत्काल प्रभाव से एफडीटीएल (FDTL) नियमों में छूट देते हुए चालक दल के लिए साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) से जुड़े सख्त निर्देशों को वापस ले लिया है।
मंत्री बोले- “सिर्फ इंडिगो को क्यों हुई दिक्कत
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) ने सख्त बयान देते हुए कहा कि नए एफडीटीएल नियम 1 नवंबर से लागू हैं और किसी अन्य एयरलाइन को इनसे कोई दिक्कत नहीं हुई। इससे साफ है कि गलती पूरी तरह इंडिगो की है। उन्होंने कहा कि इंडिगो की लापरवाही (Negligence) की जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी ने मानी अपनी गलती
दबाव बढ़ने पर इंडिगो एयरलाइन ने भी स्वीकार किया है कि योजना के स्तर पर उनसे बड़ी चूक हुई है। कंपनी ने माना कि वे स्थिति का सही आकलन नहीं कर सके, जिसके कारण नए नियम लागू होने पर क्रू (Crew) का संकट खड़ा हो गया और परिचालन ठप हो गया।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
