ट्रंप टैरिफ भी फेल, भारत की GDP ग्रोथ 6.5% से 7.4% तक

Muskaan gill
4 Min Read

India GDP Growth 2025-26

India GDP Growth 2025-26 : क्राइम आवाज़ इंडिया ब्यरो 07 Jan 2026 India GDP Growth 2025-26 -सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.4% कर दिया है, जो पिछले वर्ष के 6.5% से अधिक है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की रिपोर्ट के अनुसार, सेवा क्षेत्र की मजबूत प्रगति, निवेश और खपत में बढ़ोतरी के कारण अर्थव्यवस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इस साल वास्तविक GDP 201.90 लाख करोड़ और नॉमिनल GDP 357.14 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

सरकार का कहना है कि सेवाक्षेत्र की मजबूत वृद्धि इस तेज रफ्तार की सबसे बड़ी वजह रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025-26 में वास्तविक (रियल) जीडीपी 201.90 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जबकि नाममात्र (नॉमिनल) जीडीपी 357.14 लाख करोड़ रुपए (nominal GDP 357 lakh crore) रहने का अनुमान है। नॉमिनल जीडीपी में 8 प्रतिशत की बढ़त आंकी गई है।

India GDP Growth 2025-26-

GVA की वृद्धि 7.3% रहने का अनुमान है

सरकार के मुताबिक, ग्रॉस वैल्यू एडेड की वास्तविक वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत (GVA growth 7.3 percen) रहने का अनुमान है। इसमें सबसे ज्यादा योगदान वित्तीय, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज, साथ ही पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डिफेंस और अन्य सेवाओं का है, जहां करीब 9.9 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ दर्ज होने की उम्मीद जताई गई है। ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन सेक्टर में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

India GDP Growth 2025-26-

मैन्युफैक्चरिंग और निर्माण क्षेत्र में 7% की वृद्धि दर्ज की गई

सरकार ने यह भी बताया कि मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टर में 3.1 प्रतिशत की मध्यम वृद्धि रहने का अनुमान है। बिजली, गैस और वाटर सप्लाई सेक्टर में ग्रोथ 2.1 प्रतिशत रह सकती है।

खपत और निवेश के मोर्चे पर भी तस्वीर सकारात्मक दिखाई गई है। सरकार के अनुसार, प्राइवेट फाइनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PFCE) में 7 प्रतिशत और ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन (GFCF) यानी निवेश में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। यह संकेत देता है कि घरेलू मांग और पूंजी निवेश दोनों में मजबूती बनी हुई है।

2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत प्रदर्शन कर सकती है

सरकार ने साफ किया है कि ये आंकड़े अग्रिम अनुमान हैं और आगे चलकर इनमें संशोधन संभव है। दूसरे अग्रिम अनुमान 27 फरवरी 2026 को जारी किए जाएंगे, जिनमें नई जानकारी के आधार पर आंकड़ों को अपडेट किया जाएगा। कुल मिलाकर, सरकार का कहना है कि मजबूत सेवाक्षेत्र, निवेश में तेजी और स्थिर खपत के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

Punjab School Holiday Update
My Report: Send Your City New

नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *