बटाला:In–Laws Were Harassing Me For Dowry. विवाहिता से दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति और सास विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता लवप्रीत पुत्री इंद्रजीत निवासी गांधी कैंप बटाला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले इंद्रप्रीत सिंह वालिया पुत्र जसविंदर सिंह वालिया निवासी गांव चक्क कलाल, थाना बंगा, शहीद भगत सिंह नगर के साथ हुई थी।
In-laws were harassing me for dowry, 2023
पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने शादी 3 महीने बाद उससे कहना शुरू कर दिया कि उसके पति इंद्रप्रीत सिंह को जॉर्डन जाना है और अपने मायके से 50 हजार रुपए लेकर आए, जिस पर उसने अपने मायके से पैसे लाकर दे दिए और उसका पति विदेश चला गया। उक्त पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हैं और जब वह अपने पति इंद्रप्रीत सिंह को विदेश में फोन करती है तो उसका पति फोन पर उसके साथ गाली-गलौच करता है और कहता है कि मैंने इंडिया नहीं आना है।
वहीं, अन्य जानकारी के मुताबिक उक्त मामले की जांच पड़ताल पी.पी.एम.एम थाना सिविल लाइन के माध्यम से किए जाने के बाद, डी.एस.पी सिटी की सहमति और डब्ल्यू/एस.एस.पी बटाला की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस स्टेशन सिविल लाइन के ए.एस.आई जतिंदरपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पति इंद्रप्रीत सिंह और सास जसबीर कौर के विरुद्ध धारा 498-ए, 406 आई.पी.सी के तहत मुकद्दमा नं. 319 दर्ज कर दिया गया है।
Read more News about In–Laws were Harassing me for Dowry