
HP government new e-rickshaw policy
HP government new e-rickshaw policy(crime awaz india): हिमाचल प्रदेश सरकार ने ई-रिक्शा परमिट के लिए नई अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत विभिन्न उप-मंडलों में कुल 400 परमिट दिए जाएंगे। कांगड़ा, चंबा, किन्नौर, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और ऊना जिलों में परमिटों का आवंटन किया जाएगा। प्रत्येक ई-रिक्शा का परिचालन क्षेत्र पंजीकरण वाले उप-मंडल के 20 किलोमीटर के दायरे में ही सीमित रहेगा।

इन जिलों को मिलेगा लाभ
HP government new e-rickshaw policy (crime awaz india): इसके तहत कांगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर में 30, धर्मशाला जिसमें मैक्लोडगंज शामिल है में 36 परिमिट की अनुमति होगी। चंबा जिला के उपमंडल चंबा (सदर) में 5 भटियात में 9, किन्नौर जिला के कल्पा रिकांगपिओ में 15, सांगला में 10, सिरमौर जिला के नाहन उपमंडल में 15, राजगढ़ में 2 परमिट की अनुमति होगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे CAi TV ਐਪ ਨੂੰ ਡਾਊਨਲੋਡ यदि आप वीडियो देखना चाहते हैं तो Crime Awaz India पर देख सकते हैं। ਦੇ YouTube चैनल को Subscribe कर लें।W/A Channel Follow करो Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आप हमें फेसबुक, ट्विटर, कू, शेयरचैट और डेलीहंट पर भी फॉलो कर सकते हैं।
