
Hoshiarpur power cut 13 November 2025
Hoshiarpur power cut 13 November 2025(crime awaz india)Hemant Mittal: 12 नवंबर 2025 पंजाब के होशियारपुर जिले के दीनानगर इलाके में कल यानी गुरुवार 13 नवंबर को 8 घंटे का बड़ा पावर कट रहेगा। इस दौरान इलाके के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमंडल प्रभारी इंजीनियर सोम राज ने बताया कि 66 केवी लाइन रणजीत बाग पर ग्रिड की आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा जिसके चलते 11 केवी फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि इस मरम्मत कार्य के कारण दीनानगर के साथ-साथ आसपास के कई गांवों में भी बिजली नहीं रहेगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और बिजली कटौती के समय वैकल्पिक इंतजाम कर लें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सप्लाई को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा।

शुगर मिल सहित इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
इसके कारण पंडोरी, तालिबपुर गाजीकोट नवा पिंड बहादुर, पंडोरी बैंसा, बियानपुर, कलीजपुर, छीनाबेट, रसूलपुर और चंद्रभान आदि गांवों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इन गांवों के अलावा, शूगर मिल पनियाड (Sugar Mill Paniad) की सप्लाई भी इस दौरान प्रभावित रहेगी।
नोट: पंजाबी की ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए आप हमारा CAi TV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं, तो Crime Awaz India के YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
साथ ही WhatsApp चैनल को फॉलो करें — Crime Awaz India सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
आप हमें Facebook, Twitter (X), Koo, ShareChat और Dailyhunt पर भी फॉलो कर सकते हैं।

http://facebook.com/crimeawaz.in
http://whatsapp.com/channel/0029VbANhEVFi8xbFrUVdp09
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimeawaz.cai_news&pcampaignid=web_share